रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगो ने किया रक्तदान
Shamli News - नगर पंचायत सभागार में रविवार को जय माता दी सेवा समिति, सर्वाेदय जन कल्याण समिति और एचडीएफसी बैंक द्वारा चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 136 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ललित जुनेजा ने...
नगर पंचायत सभागार में रविवार कों आयोजित रक्तदान शिविर में जय माता दी सेवा समिति, सर्वाेदय जन कल्याण समिति व हॉपिंग हेंडस फॉर नेशन तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा थानाभवन में चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 136 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एचडीएफसी ऑपरेशनल मैनेजर शशांक जैन ने फीता काटकर किया। शिविर में रक्तदाताओ को सम्मानित किया गया। जय माता दी सेवा समिति रजिस्टर के अध्यक्ष ललित जुनेजा ने 27वी बार रक्तदान कर मिसाल का कायम की। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि संस्था युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। शिविर में ललित अरोरा, अभिषेक शर्मा, मनोज भटनागर, राहुल भटनागर, तरुण आर्य, अमित कुमार, अंश गोयल, चेतन अग्रवाल, पंडित देवेंद्र शर्मा, आशु कुमार, सिद्धार्थ कुमार, हरीश सैनी, वरुण नारंग,वासु जुनेजा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।