स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं की टोलियों ने दिखाया जज्बा
सुंदरनगर के प्राथमिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन नवाब सिंह ने ध्वजारोहण किया। अन्य स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर...
प्राथमिक स्कूल सुन्दरनगर मे 78वें स्वतंत्रता के मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम कर मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित गन्ना समित के पूर्व चैयरमैन नवाब सिंह ने ध्वारोहन किया। दूसरी ओर पीएनबी बैंक के निकट स्तिथ सावित्री देवी मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल सहित गुरु गोविंद सिंह हाईस्कूल सुंदर नगर चौसाना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए गए। कस्बे के गुरु गोविंद सिंह हाईस्कूल में प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने ध्वाजारोहण किया।गोल्डकी पब्लिक स्कूल पांथु पूरा में संदीप सैनी,गोल्डन फ्यूचर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में आंचल मोहन गर्ग ने व महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रामधन सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के शुभकामनाए दी। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। देशभक्ति के गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी तो परेड में भी स्टूडेंट ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं क्षेत्र के कई सामाजिक व्यक्तियों और युवाओं की टीम ने भी तिरंगा सेलिब्रेशन किया। प्राथमिक विद्यालय सुन्दरनगर,जिजौला,मदरसों मे भी गन्ना समिति के पूर्व चैयरमैन नवाब सिह ने ध्वजारोहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।