पेपर देकर लौट रहे छात्र पर जानलेवा मामला, घायल
Shamli News - गांव गंगेरू के पास एक छात्र पर हमला किया गया, जो पेपर देकर लौट रहा था। छात्र को गंभीर चोटें आईं, और ग्रामीणों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और आरोपियों के...
थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू के निकट पेपर देकर अपने गांव लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। जिसमें छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। घर छात्र को ग्रामीणों ने प्राइवेट डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। थाना क्षेत्र के गांव ढूढार निवासी निखिल पुत्र बलेल सिंह गांव खेड़ाकुर्तान के इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र है। शुक्रवार को छात्र अपने गांव से खेड़ा कुर्तान में पेपर देने के लिए गया था। छात्र के मुताबिक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा देने के बाद वापस अपने गांव के लिए लौट रहा था इसी बीच रास्ते में युवक आदि सहित अन्य युवकों ने बीच मार्ग में रोककर छात्र के साथ अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। छात्र को मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों ने घायल छात्र को गांव गंगेरू के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद घायल छात्र को साथ लेकर थाने पहुंचे। घटना के संबंध में छात्र ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोपी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।