एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ प्रकरण का किया रूपांतरण
Shamli News - 20 जनवरी को मेरठ की एसटीएफ ने चौसाना के ऊदपुर में कग्गा गैंग के एक लाख के ईनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए और एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार की भी...

एसटीएफ मेरठ की गत 20 जनवरी की चौसाना के ऊदपुर के समीप रात्रि में करीब 11 बजे कग्गा गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ में अरशद समेत चार बदमाशों के मारे गए थे एवं एसटीएफ इंसेक्टर भी शहीद हो गए थे। इस प्रकरण को मेरठ एसटीएफ एवं फोरेंसिक की 25 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनाक्रम का क्राइम सीन रिक्रिएशन(रूपांतरण) कराया। इस दौरान घटनास्थल के रास्ते बंद कर कर दिए गए। इस दौरान शामली क्राइम ब्रांच टीम भी साथ रही। मुठभेड़ के चार महीने बीतने के बाद एसटीएफ व एसटीएफ एएसपी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में दो फोरेंसिक टीमों सहित 25 सदस्य टीम चौसाना व घटनास्थल पर पहॅची और घटना कों टीम के साथ मिलकर रिक्रिएशन (रूपांतरण) किया गया। घटनास्थल के रास्ते को ब्लॉक कर शामली फोरेंसिक व एसटीएफ मेरठ फोंरेसिक टीम ने तथ्यों व मुठभेड मे शामिल कर्मचारियों व अधिकारियों की मदद से रिक्रिएशन को पूरा किया।इसके बाद टीम चौसाना चौकी पहुंचीं, जहां बदमाशों की कार कें इंजन, कार के शीशे ,कार की सीटो व खिडकी पर लगी गोलियों का विश्लेषण किया।कार की पैमाईश की गई,इंजन की स्थिति व विशेषज्ञो की राय भी दर्ज की गई।
यह था मामला
चौसाना। क्षेत्र के ऊदपुर गांव में भट्टे के समीप 20 जनवरी की रात्रि में एक लाख के ईनामी बदमाश अरशद व उसके साथी मंजीत ,मनवीर व सतीश के साथ एसटीएफ की मुठभेड हो गई थी। जिसमें चारो बदमाश मारे गए थे। बदमाशों की गोली ने एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रैफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जवाबी कार्यवाही मे सभी चारो बदमाश भी मारे गये थे। अरशद के साथी बदमाश हरियाणा के निवासी थें। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियारए जिन्दा तथा खोखा कारतूस तथा एक ब्रेजा गाड़ी बरामद हुई थी। एसटीएफ मुठभेड़ प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच विनय प्रताप सिंह भदौरिया उप जिला मजिस्ट्रेट. सदर शामली ने शुरू कर दी है। इस संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई सूचनाए साक्ष्य है तो वह 25 मार्च तक कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है।
शामली में एसटीएफ की मुठभेड की न्यायिक जॉच भी जारी
चौसाना। मेरठ एसटीएफ से मुठभेड़ में चार बदमाश समेत एवं एक घायल एसआई सुनील की मौत के प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच भी की जा रही है। मजिस्ट्रेट जांच कर रहे एसडीएम शामली ने प्रकरण के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई सूचना एवं साक्ष्य देने के लिए 25 मार्च तक का समय दिया गया था। इसकी मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम विनय कुमार भदौरिया कर रहे है।
कोट-
घटना की तथ्यात्मक व उचित जांच के लिये मुठभेड़ का रूपांतरण किया गया ताकि मौके की स्थिति का ज्ञान हो सके। फोरंेसिक व जॉच टीमो ने अपना काम किया,हमारी टीम सहयोग कर रही है।
ब्रजेश सिंह,एएसपी एसटीएफ मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।