Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsStamp Paper Shortage Causes Trouble for Vendors in Kairana

तहसील में 10 व 20 रुपये के स्टांप की किल्लत, सौंपा ज्ञापन

Shamli News - कैराना में 10 और 20 रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर की कमी के कारण विक्रेताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया कि कई महीनों से 10 रुपये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 16 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
तहसील में 10 व 20 रुपये के स्टांप की किल्लत, सौंपा ज्ञापन

कैराना। तहसील में 10 और 20 रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर की किल्लत होने से विक्रेताओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को स्टांप विक्रेता मो. प्रवेज के नेतृत्व में विक्रेताओं द्वारा तहसील में एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि तहसील में अधिकतर 10 और 20 रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर की बिक्री होती है। कई माह से 10 रुपये के स्टांप पेपर नहीं आ रहे हैं। उनके द्वारा 20 रुपये के स्टांप पेपर से कार्य किया जा रहा था। लेकिन, ये स्टांप पेपर भी खत्म हो गए हैं। ऐसी दशा में स्टांप पेपर विक्रेताओं के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें