Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSPOs honored UP board 39 s district toppers

सपाईयों ने यूपी बोर्ड के जिला टॉपरों को किया सम्मानित

Shamli News - फोटो-2 शामली। वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव संजय राणा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जनपद टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 8 July 2020 06:54 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव संजय राणा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जनपद टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।बुधवार को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव संजय राणा कस्बा कांधला स्थित इंटरमीडिएट के जनपद टॉपर छात्र अभय गिरी गोस्वामी के आवास पहुंचे। जहां उन्होने टॉपर छात्र के परिजनों से बातचीत की और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद वह गांव सिंभालका स्थित हाईस्कूल के टॉपर छात्र राहुल कुमार के घर पहुंचे, जहां छात्र के परिजनों को शुभकामनाऐं देते हुए प्रशस्ति पत्र सौंपा। उन्होने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संजय राणा ने बताया कि दोनो टॉपर छात्रों के अलावा जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर विनीत रोड, मोनू तोमर, सलमान कुरैशी, असलम सभासद, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें