विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशियों व ईपी रेशियों को बढ़ाने के निर्देश
शनिवार को मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान पर बैठक हुई। राजनीतिक दलों ने वोटर आईडी में...
शामली। शनिवार को मंडलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डा. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में राजनीतिक दलों के लोगों आधार कोर्ड व वोटर आईडी कार्ड में फोटो न मिलने से होने वाली परेशानियों का सामाधान करने की मांग की। जिस पर मंडलायुक्त ने स्वीप के अन्तर्गत अभियान चलाकर वोटरों को जागरूक करने के निर्देश दिये। बैठक में डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके। बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 28 नवंबर है। सभी बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जेंडर रेशियों तथा ईपी रेशियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। राजनीतिक दलों के साथ बैठक करे तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ऐसे मतदेय स्थल जिन पर चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा है उन मतदेय स्थलों पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा अवगत कराया कि पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 29 अक्टूबर से 21 नवंबर तक फार्म-6 में 4344, फार्म-7 में 3366 एवं फार्म-8 में 906 आवेदन आए हैं। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम एक्टिविटी वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली हामिद हुसैन, एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, राजनीतिक दलों से विधायक प्रसन्न चौधरी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, तहसीलदार, डीआईओएस जेएस शाक्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।