Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSocialists Celebrate Buddha Jayanti with Tribute and Teachings Discussion

समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया महात्मा बुद्ध का जन्म दिवस

Shamli News - महात्मा बुद्ध के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम प्रोफेसर सुधीर पंवार के कार्यालय में हुआ। जावेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 12 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया महात्मा बुद्ध का जन्म दिवस

बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं एवं उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की। सोमवार को मुख्य कार्यक्रम प्रोफेसर सुधीर पंवार के कैम्प कार्यालय भैंसवाल में आयोजित किया गया। जिला उपाध्यक्ष जावेद जंग ने कहा कि महात्मा बुद्ध का दिया हुआ ज्ञान विश्व की धरोहर है। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने अपने संदेश में कहा कि बौद्ध धर्म भारत से प्रारम्भ होकर अपने सिद्धांतों के कारण विश्व के कई देशों चीन, जापान, श्रीलंका सहित एशिया के कई देशों में फैला।

समाजवादी पार्टी ने बौद्ध धर्म के अहिंसा, सभी के जीवन के प्रति सम्मान और महिलाओं की समानता को सिद्धांत के रूप में अपनाया है। समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलेक चंद ने बाबा साहब डा अम्बेडकर के बौद्ध धर्म ग्रहण करने की चर्चा की तथा बताया कि उन्हीं के प्रयासों से बुद्ध पूर्णिमा पर भारत सरकार ने सार्वजनिक अवकाश लागू किया था। इस अवसर पर चौधरी बाबूराम, मुस्तफा जंग, भूपेंद्र सैनी, बिट्टू प्रधान,सचिन प्रधान, बिजेन्द्र पंवार, मुनत्याज सभासद, अमरदीप पंवार, पवन कुमार, राशिद धनेना, रणबीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें