150 विद्यार्थियों को किया स्मार्टफोन का वितरण
वीवी पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के तहत लगभग 150 छात्रों को स्मार्टफोन बांटे गए। यह वितरण सरकार के निर्देश पर युवाओं की साक्षरता बढ़ाने के लिए किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य...
शहर के वीवी पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के तहत आज स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया गया। बुधवार को सरकार के निर्देश अनुसार युवाओं की साक्षरता बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार ने छात्रों को नई तकनीक से अवगत कराने के लिए प्रोत्साहन दिया। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. भूपेंद्र कुमार रहे। जिन्होंने छात्रों को सरकारी योजनाओं के लाभ बताए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राऐं खुश नजर आये। कार्यक्रम का समन्वयं अर्शी खान ने किया। इस अवसर पर विनय जैन, नवनीत गर्ग, ओमकार, मुकेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।