Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSignificance of Magh Month Insights from Avanish Ji s Discourse at Geeta Bhawan

माघ मास में प्रयाग स्नान से होती है स्वर्ग की प्राप्ति

Shamli News - कस्बे के गीता भवन में माघ मास की कथा में कथावाचक अवनीश जी ने बताया कि माघ माह का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस माह में पवित्र नदी में स्नान और तीर्थ यात्रा करने से अनंत पुण्य प्राप्त होता है। माघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के गांधी चौक स्थित गीता भवन में चल रही माघ मास की कथा में कथावाचक अवनीश जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि हिन्दू धर्मशास्त्रों में माघ माह विशेष महत्व बताया गया है। तथा माघ स्नान की महिमा भी अपूर्व बताई गई है। मान्यतानुसार जो लोग इस माह में पवित्र नदी में स्नान तथा तीर्थ स्थानों पर यात्रा करते हैं, उनके लिए यह माह बहुत ही लाभकारी माना गया है। इस मास में नदी, तट, तीर्थस्थल या पवित्र घाटों पर स्नान करने और उपवास तथा दान करने से अनंत पुण्य प्राप्त होता हैं। साथ ही इस समयावधि में भगवान माधव का पूजन अत्यंत फलदायी होता है। इस माह में ब्रह्मवैवर्तपुराण की कथा पढ़ने-सुनने तथा माघ महात्म्य पढ़ने का भी विशेष महत्व है। इस माह संगम पर कल्पवास करने से शरीर और आत्मा दोनों ही पवित्र हो जाती है। इस महीने में तपस्वियों को तिल का दान करने से मनुष्य को नरक के दर्शन नहीं होते हैं। तथा माघ अमावास्या पर प्रयाग राज में स्नान करने समस्त पापों से मुक्ति होकर स्वर्ग प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं जो भक्त माघ पूर्णिमा पर ब्रह्मावैवर्तपुराण का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है। ब्राह्मण शुभव्रत ने जीवन भर कोई अच्छा कार्य नहीं किया था, लेकिन माघ मास में स्नान करके पश्चाताप करने से उनका मन निर्मल हो गया। और माघ मास के स्नान करने से उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हुई। इस तरह जीवन के अंतिम क्षणों में उनका कल्याण हो गया। अतरू माघ मास में यह कथा पढ़ने-सुनने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर राजेंद्र भगत, महेश नायक, बाबूराम नायक, श्यामसुंदर नारंग, प्रमोद मित्तल, राजेंद्र प्रसाद, रवी शर्मा, राजकुमार रुहेला, देवेंद्र शर्मा का सहयोग रहा। कथा के दौरान बडी संख्या मे महिला पुरूष श्रद्धालुओ ने कथा श्रावण कर पुण्य अर्जन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें