वार्षिक परीक्षा परिणाम में अक्षय ने किया उत्तीर्ण
Shamli News - शामली के श्री सत्यनारायण इण्टर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। सभी छात्र उत्तीर्ण होकर खुश हैं। प्रबंधन समिति ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की, जिसके कारण विद्यालय का...

शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इण्टर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। अपना परीक्षाफल देखकर और उत्तीर्ण होने पर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। परीक्षाफल घोषित करते हुए कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, प्रबन्धक राजीव संगल, कोषाध्यक्ष नन्द कुमार कंसल एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं ने तथा छात्र, छात्राओं ने वर्ष भर मन लगाकर परिश्रम किया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रथम आने वाले छात्र छात्रओं में अकदस कक्षा 6, शिवम कक्षा 7, अक्षय कक्षा 8, दिवांक नामदेव कक्षा 9, ईशिका कक्षा 11 (विज्ञान वर्ग), शिवानी कुमारी कक्षा 11 (वाणिज्य वर्ग) तथा अदिति कक्षा 11 (कला वर्ग) रहे। छात्र अक्षय पुत्र विकास कुमार कक्षा 8 ने सम्पूर्ण विद्यालय में सर्वाधिक अंक 99.27 प्रतिशत प्राप्त कर के विद्यालय को तथा अपने परिवार को गौरवान्वित किया। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।