Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShiv Sena Demands Action Against Violence in Kashmir and Bengal

पहलगाम में हुए हत्याकांड पर सख्त कार्यवाही की मांग को सौंपा ज्ञापन

Shamli News - शिवसेना के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हुई हत्याओं और बंगाल में बलात्कार व हिंसा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। पदाधिकारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए हत्याकांड पर सख्त कार्यवाही की मांग को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना के दर्जनों पदाधिकारियों ने गुरूवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें उन्होने कश्मीर के पहलगाम में हुए हत्याकांड एवं बंगाल में हुए बहन बेटियों के बलात्कार, पुरुषों की हत्या और हिन्दू पलायन पर सख्त कार्यवाही की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कश्मीर के पहलगाम में दिन दिहाडे हुई 28 लोगों की हत्या जिसमें केवल पुरुषों को गोली मारी गई और स्त्रियों की यह कहकर छोड़ दिया गया कि जाओ और अपनी सरकार को बताना और इतनी बड़ी भीड़ में केवल धर्म पूछ कर हिन्दू होने के नाते मारा गया। गत सप्ताह बंगाल में हिन्दू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खेला गया। पुरुषों को बंगाल में भी हिन्दू होने के नाते मारा गया। बड़ी संख्या में हिंदुओं ने हिंसा वाली जगह से पलायन कर दिया है। सभी के घरों व दुकानों को जलाया गया और लूटा गया। पिता के सामने पुत्र की हत्या की गई और पत्नी के सामने पति की हत्या की गई जो अत्यंत पीड़ादायक एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होने कहा कि आजाद भारत में इतना अत्याचार ये सब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। समाज को बड़ी उम्मीदें थे जो उम्मीद अभी टूटती हुई नजर आ रही है। क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकाल में ही कई बार हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा गया है। जिनको अभी तक किसी को भी फासी नहीं हुई। कहा कि शिवसेना अब सड़को पर उतरेगी। इस अवसर पर आगेन्द्र कुमार, संदीप, सचिन कुमार, रामनाथ, दीपक, शरणबीर, जयकुमार, श्रवण, मोहित कुमार, राजीव, कुलदीप, सन्दीप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें