सनातन की बात करने वाली सरकार का समर्थन करेगे: शेखर
Shamli News - अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि उनका संगठन अराजनैतिक है और सनातन की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन का विरोध करते हैं, वे जल, पेड़ और वायु...
अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय करणी सेना एक अराजनैतिक संगठन है। इसे सरकार से कोई वास्ता मतलब नहीं है, लेकिन भारत, उप्र के अंदर जो सरकार सनातन की सुरक्षा की बात करती है, उसके लिए संगठन मैदान में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर कोई और सरकार सनातन की बात करेगी तो हम उसका भी समर्थन करेंगे। रविवार को शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में बोलते हुए शेखर चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति भारत के अंदर सनातन का विरोध करते हैं, वो जल, पेड़ और वायु को लेना बंद कर दें। तो हम समझ जाएंगे कि वह सनातनी नहीं है। उन्होंने कहा कि करणी सेना का उद्देश्य असहाय और पीड़ितों का साथ देना और संतों पर आज के समय में जो लोग प्रहार कर रहे हैं। संतों की सुरक्षा करना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा राम मंदिर निर्माण के बाद कई स्थानों पर की जा रही मंदिरों की खुदाई के सवाल पर शेखर चौहान ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है जो गलत है। आरएसएस या भाजपा का नहीं। उन्होेंने कहा कि जहां हमारा प्राचीन मंदिर निकल रहा है, वह चाहे कोई भी स्थान हिन्दू, मुसलमान का हो, वह सनातन का स्थान है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय करणी सेना उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद संगठन में सक्रिय कार्य करने वाले नौ मुख्य पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन में शामिल किया गया है। इस अवसर पर शुभम सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान, उपेन्द्र लाठियान, गौरव शर्मा, कुणाल राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।