शामली : शराब पीने से रोका तो पत्नी को फावड़े से काट डाला
Shamli News - झिंझाना। हिन्दुस्तान टीम शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को
झिंझाना। हिन्दुस्तान टीम
शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद को भी फावड़े से वार कर घायल कर दिया। घटना का पता लगते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस व उच्चधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी में बुधवार सुबह यह सनसनीखेज वारदात हुई। गांव निवासी अनुज पुत्र धर्मवीर ने अपनी पत्नी पिंकी उर्फ नीरा (42) की कहासुनी के बाद फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। अनुज ने अपने पुत्र शुभम पर भी हमले का प्रयास किया लेकिन शुभम ने भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। इस पर अनुज ने फावड़े से वार कर खुद को भी घायल कर लिया। परिजन दौड़े तो देखा कि पिंकी मृत पड़ी थी जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल था। अनुज को परिजन शामली के अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस व एडिशनल एसपी ओपी सिंह व सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि अनुज शराब का आदी है, पिंकी विरोध करती थी। पिंकी मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव छुर बेहडा की रहने वाली है। घटना की सूचना पिंकी के परिजनों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।