Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli Hosts Two-Day Chess Competition Organized by Bharat Vikas Parishad

दो दिवसीय शतरंग प्रतियोगिता में अमित कुमार ने मारी बाजी

Shamli News - भारत विकास परिषद शामली अमृत और उदय द्वारा आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रांजल शर्मा और दीपक वशिष्ठ ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय शतरंग प्रतियोगिता में अमित कुमार ने मारी बाजी

भारत विकास परिषद शामली अमृत व उदय के द्वारा शहर के मंदिर ठाकुरद्वारा में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में विकास भवन से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रविवार को शहर के मंदिर ठाकुरद्वारा में आयोजित भारत विकास परिषद शामली अमृत व उदय की दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अंकित गोयल, संजय संगल, संरक्षण श्रीपाल गोयल ने किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न संस्थाओं के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें विकास भवन से खेल रहे अमित कुमार ने प्रथम, श्री परशुराम युवा जागृति मंच से प्रांजल शर्मा व

दीपक वशिष्ठ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को श्रीपाल गोयल व अंकित गोयल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ का आयोजन परस्पर जुडना और आपसी सौहार्द कायम करना है। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगो में छिपी प्रतिभा भी सामने आती है। इस अवसर पर सुरेन्द्र बंसल, खजांची, सचिन सैनी, पंकज अग्रवाल, निशांत वर्मा, बिजेश सैनी, राजेश चौधरी, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें