Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli Festival Traders Unite for a Grand Celebration in Uttar Pradesh

शामली महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने का आहवान

Shamli News - गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने शामली महोत्सव में व्यापारी भाग लेने का संकल्प लिया। 7 से 10 मार्च तक होने वाले महोत्सव को भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 7 March 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
शामली महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने का आहवान

गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की प्रांतीय मुख्यालय पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि शामली महोत्सव में जनपद के व्यापारी उत्साह व उमंग के साथ भाग लेकर महोत्सव को भव्य, दिव्य बनाए। व्यापारियों ने 7 मार्च से 10 मार्च तक शामली के वीवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में प्रथम बार होने जा रहे शामली महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा सहयोग करने का संकल्प लेते हुए निर्णय लिया कि जनपद के व्यापारी शामली महोत्सव में भाग लेकर महोत्सव को दिव्य व भव्य बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि शामली महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के ही नहीं अन्य जिलों के व्यापारी भी भाग लेंगे तथा समारोह को भव्य बनाकर जनपद शामली को प्रदेश में अग्रणीय पंक्ति में रखेंगे। इसके अलावा शामली महोत्सव को लेकर नगर पालिका द्वारा शहर को रंगबिरंगी लाईटों से सजाया जा रहा है। खंबांे में लाईटे लगाई जा रही है। इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, अनुज गोयल, सुभाष चंद्र धीमान, वैभव गोयल, ऋषभ जैन, महेश धीमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।