Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShamli DM Arvind Kumar Chaudhary Holds Traders Meeting to Address Local Issues

व्यापारियों ने उठाई डाकघर व बस अड्डे की समस्याएं

Shamli News - शामली में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं की समीक्षा की गई और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए गए। अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 22 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने उठाई डाकघर व बस अड्डे की समस्याएं

शामली। शुक्रवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित बैठक में डीएम शामली शहर में आईजीएल की लाईन डालने के कारण खराब हुई सड़कों को ठीक कराए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी शामली को निर्देश दिए। बैठक में पालिका बाजार के बाहर संचालित अवैध टैंपो एवं फल सब्जी के ठेलों से जाम की समस्या आदि के संबंध में अधिशासी अधिकारी शामली/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी/एसडीएम को संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बैठक में करनाल रोड से जिला अस्पताल तक नहर की पटरी पर लाइट की व्यवस्था न होने के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा रोडवेज डिपो, रोडवेज बस अड्डा, प्रधान डाकघर आदि समस्या बताई गई जिसको लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त प्रशासन विजय कुमार, राज्य कर, साहयक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें