कब छटेगा इन परियोजनाओं से उदासीनता का कोहरा?
शामली जिले को बने हुए तेरह साल हो गए हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं अधर में लटकी हैं। कलक्ट्रेट भवन, स्टेडियम, ज्यूडिशियरी और जिला कारागार के निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं। शासन ने...
शामली। शामली को जिला बने हुए तेरह साल हो गए है। तब से लेकर अब तक कई परियोजनाओं को शासन से हरीझंडी मिली। इनमें से कुछ तो परवान चढ़ गई लेकिन कई परियोजनाएं अभी अधर में लटकी है। इनमें से कई का तो अभी निर्माण कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है। इन परियोजनाओं से उदासीनता का कोहरा छटने का नाम नहीं ले रहा है। कलक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए बढ़े स्टीमेट का बजट भी जारी नहीं हुआ है। दूसरे स्टेडियम का तो अभी निर्माण भी प्रारंभ नहीं हुआ जबकि इसके लिए दो करोड़ से अधिक की रकम आ चुकी है। इसके अलावा ज्यूडिशियरी, जिला कारागार आदि का निर्माण भी प्रारंभ नहीं हुआ है। कलक्ट्रेट भवन :
कलक्ट्रेट में डीएम, एडीएम आदि के आवास बन गए है, लेकिन अभी तक शिफ्ट नहीं हुए है। कचहरी परिसर नहीं बना है। इस कलक्ट्रेट भवन का निर्माण पूरा नहीं है। कार्य बीच में रुका है। इसके लिए कार्यदायी संस्था निर्माण निंगम ने स्टीमेट बढ़ाकर शासन को भेजा है। शासन से स्टीमेट को स्वीकृति मिल गई लेकिन इसका बजट भी जारी नहीं हुआ है। कलक्ट्रेट तहसील परिसर में चल रही है। निर्माण पूरा होने के बाद अधिकारी वहां बैठने लगेंगे।
स्टेडियम : जिला स्टेडियम लगभग दो साल से स्वीकृत है लेकिन अभी कुछ माह पहले ही इसका भूमि स्थानांतरण हुआ। इसके लिए शासन से दो करोड़ रुपये भी भेजे गए है लेकिन अभी तक निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि जिला स्टेडियम का निर्माण न होने से बच्चों की खेल गतविधियां भैंसवाल स्थित तहसील स्तरीय उधम सिंह स्टेडियम में संचालित की जा रही है लेकिन यहां पर खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। यह स्टेडियम युवा कल्याण विभाग का है। इसमें बड़ी बड़ी घास खड़ी है।
जिला कारागार और ज्यूडिशियरी
बनत से गोहरपुर मार्ग पर जिला कारागार के लिए जमीन चिन्हित होने के बाद इसके भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है जिसमें से कुछ किसानों के भूमि के बैनामे भी हो चुके है। लेकिन अभी तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुआ है। ज्यूडिशियरी के लिए आवंटित भूमि की चार दीवारी आदि हो गई है लेकिन निर्माण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुए है।
एमडीए का कार्यालय भवन एवं पार्क की सुविधा
कलक्ट्रेट के पास ही एमडीए को अपना कार्यालय बनाने के लिए दो हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। इसके अलावा बीस हजार वर्ग मीटर भूमि में पार्क भी विकिसत किया जाना है लेकिन इन दोनों पर ही काम प्रारंभ नहीं हुआ। पार्क के लिए एमडीए कार्य योजना तैयार कर रहा है।
रोडवेज बस स्टैंड एवं वर्कशॉप
जनपद मुख्यालय होने के बादवजूद रोडवेज परिवहन निगम के पास न तो अपना बस स्टैंड और नहीं वर्कशॉप। जबकि शहर एवं जिले के लिए यह सबसे अहम कार्य है। इसके लिए अभी जमीन ही चिन्हित नहीं हुई है।
कोट ...
निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा कराया जायेगा। कलक्ट्रेट के लिए रिवाइज स्टीमेट शासन को भेजा गया है शीघ्र से बजट रिलीज होने की संभावना है। जिन परियोजनाओं पर काम प्रारंभ नहीं हुआ है उन्हें भी शुरू कराया जायेगा।
अरविंद कुमार चौहान, डीएम शामली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।