युवा उद्यमी विकास योजना में शामली की रैंक में छह अंकों का सुधार
Shamli News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद शामली की रैंक 73 से बढ़कर 67 हो गई है। बैंकों ने ऋण देने की प्रक्रिया तेज की है, जिससे 1700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य...

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद बैंक हरकत में आए है। इसके चलते अब तक प्रदेश में फिसड्डी चल रही शामली की रैंक में छह अंकों का उछाल आया है। अब शामली की रैंक 73 वे स्थान से ऊपर उठकर 67 वे स्थान पर पहुंच गयी है। हालांकि शामली जिले के बैंक भी सहारनपुर मंडल के अन्य दोनों जनपद सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर से काफी पीछे है। इसमें अभी सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। युवा को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना जनपद शामली में बैंकों के कारण प्रदेश में सबसे पीछे चल रही है।
शामली जिले के लिए इस वर्ष 1700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें बैंक त्रण देने में लापरवाही बरत रहे थे। इस कारण शाामली की रैंक सूबे में 73 वीं पहुंच गई थी। इस डीएम ने समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश देते हुए तीन बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के खिालाफ एफआई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसका नतीजा यह रहा हुआ कि बैंक हरकत में आए। एफआईआर से बचने के लिए बैंकों ने ऋण देने की प्रक्रिया तेज कर दी। इस पर एक सप्ताह में शामली की रैंक में छह अंकों का उछाल आया। इस कारण शामली की रैंक 73 वे स्थान से ऊपर 67 वें स्थान पर पहुंच गई। अब तक शामली में योजना के तहत 359 आवेदन युवाओं के आए। इनमें से 344 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए। बैंकों ने इनमें से 88 आवेदन स्वीकृत किए जिसके सापेक्ष 63 युवाओं को ऋण दिया गया है, लेकिन मंडल के अन्य दो जनपदों के सापेक्ष अभी भी शामली जिले की रैंक काफी पीछे है। योजना के तहत ऋण देने में सहारनपुर की रैंक 13 वे स्थान पर है। सहारनपुर में 2700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष सापेक्ष 1030 आवेदन आए है। इसमें से 783 आवेदन बैंकों को भेजे गए। बैंकों ने इनमें से 310 को स्वीकृति दे दी है। जिसमें से 201 को लोन भी दे दिया गया है। इसी तरह से मुजफ्फरनगर में भी 2700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष अभी तक 710 आवेदन आए है। इनमें से से 763 बैंकों को भेजे गए जिनमें से 182 स्वीकृतित में से 160 को लोन दिया गया है। सहायक आयुक्त उद्योग राजेंद्र सिंह ने बताया कि शामली की रैंक में कुछ सुधार आया है। इस कारण एफआईआर अभी नहीं कराई गई है। अभी और सुधार के लिए रोजाना समीक्षा की जा रही है। उन्होंने इसमें शीघ्र ही और सुधार की संभावना जताई है। युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की सहारनपुर मंडल के जनपदों की समीक्षात्मक रिपोर्ट जनपद लक्षय प्राप्त आवेदन स्वीकृत लोन रैंक सहारनुपर 2700 1030 201 13 मुजफ्फरनगर 2700 710 160 33 शामली 1700 359 63 67
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।