शामली : होली के हुड़दंग में चौसाना और झिंझाना में मारपीट-पथराव, 17 लोग घायल
Shamli News - शामली। हिन्दुस्तान टीम सोमवार को होली खेलने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद...
शामली। हिन्दुस्तान टीम
सोमवार को होली खेलने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद हुए संघर्ष में शामली के चौसाना और झिंझाना क्षेत्र में तीन महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए। चौसाना में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में तीन महिलाओं समेत 12 लोग घायल हुए तो वहीं, झिंझाना के लक्ष्मणपुर में बाइक की साइड लगने पर दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमे पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान एक पक्ष की ओर से पथराव और फायरिंग करने का भी आरोप है। चौसाना में होली खेलने के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने और हुड़दंग करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई और इसके बाद जमकर लाठी डंडे चलने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर झिंझाना के लक्ष्मणपुर गांव में बाइक की साइड लगने पर दो पक्षों में टकराव हो गया। यहां पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।