शामली : जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो सगे भाई घायल
Shamli News - शामली। हिन्दुस्तान टीम कैराना के गांव मंगलपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को
शामली। हिन्दुस्तान टीम
कैराना के गांव मंगलपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है।
मामला क्षेत्र के गांव मंगलपुर का है। यहां दो पक्षों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को जमीन के विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। संघर्ष में दो सगे भाई पवन व अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों के परिजनों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।