Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीShamli Athletes Shine at 58th UP State Junior Athletics Championship in Lucknow

शामली के खिलाडियों ने जीते गोल्ड मेडल, शामली पहुंचने पर हुआ स्वागत

लखनऊ में 58वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामली जिले के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते। अंजुम चौधरी, निपम, मनजीत और हर्षित ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Sep 2024 06:28 PM
share Share

58यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप लखनऊ में शामली जिले के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते है। जिसमें अंजुम चौधरी, मनजीत, निपम, ऋतिक देओल, व हर्षित ने गोल्ड मेडल जीते है। हिमांशु मलिक, तनुजा राठी, डिंपी सैनी, आयुषी, मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शामली एथलेटिक्स सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि रीजनल साई सेंटर लखनऊ में 15 से 18 सितंबर तक 58वी यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें अंजुम चौधरी पुत्री सुनील चौधरी गांव लपराना ऊंची कूद में गोल्ड व लंबी कूद में ब्रांच, निपम पुत्री शिव कुमार गांव पावटी कला ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड व मंजीत पुत्र कुलदीप कुमार गांव पीर खेड़ा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड, हर्षित पुत्र हसेंद्र गांव पीर खेड़ा ने गोला फेंक में गोल्ड, ऋतिक देओल पुत्र विनोद कुमार 1500 मीटर में गोल्ड व हिमांशु मलिक पुत्र मांगा सिंह करोदा हाथी 400 मीटर में ब्रांज व तनुजा राठी पुत्री नरेंद्र राठी कमालपुर 1500 मीटर में ब्रांज, डिंपी सैनी पुत्री सुशील सैनी ने गोला फेंक में ब्रोंज व आयुषी पुत्री संजय कुमार गांव रंगना ने 400 मीटर में ब्रांच व मोहित पुत्र सतपाल लपराना ने अंडर-20 में 3000 मीटर जीतकर शामली जिले का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने बताया कि अंजुम चौधरी, निपम, हर्षित, मनजीत चारों खिलाड़ी होली चाइल्ड इंटर कॉलेज लपराना में हाल ही में अध्यनरत है। चारों खिलाड़ियों का गुरूवार को स्कूल में आने पर फूल माला डालकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आजाद चौधरी, रणदीप मलिक, सुधीर कुमार, जगविंदर, अभिषेक, सविता, डोली, आरती, प्रियंका, सुजाता, प्रियंका गर्ग, प्रियंका सैनी, नेहा, आस्था, साक्षी, अमरजीत सनी अनुज श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें