Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsShakumbhari Devi Jayanti Celebrated with Devotion at Durga Devi Temple

श्रद्धा भक्ति व हर्षोंल्लास से मनाई गई मां शाकुंभरी देवी जयंती

Shamli News - कस्बे के दुर्गा देवी मंदिर में मां शाकुंभरी देवी जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। सुबह माता को नए वस्त्र पहनाए गए और भव्य आरती की गई। भक्तों ने मां को सब्जियां और फल भेंट किए। केक काटने और विशाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 13 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर में मां शाकुंभरी देवी जयंती श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास से मनाई गई इस अवसर पर प्रातः 5 बजे माता को नये वस्त्र धारण कराये गये ,भव्य आरती की गई तत्पश्चात भवन को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया। प्रातः से ही भक्तों का मन्दिर में तांता लगना प्रारम्भ हो गया था जिनके द्वारा मां को शाक सब्जी फल आदि भेंट कर आशीर्वाद लिया। दोपहर बारह बजे सकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर यशपाल शर्मा द्वारा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित चंद्रमोहन शास्त्री से पूजा-अर्चना कराकर केक काटा। पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारो से गूंज उठा, तत्पश्चात केक प्रशाद एवं फलों के प्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। दोपहर 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। आयोजन में मंदिर प्रबंध समिति के ब्रजमोहन सिघल, उपेंद्र गुप्ता, संजीव गर्ग, आदेश गर्ग, रविन्द्र गर्ग, राकेश शर्मा सभासद, रोमिल मित्तल, बबली गर्ग, विनीत गर्ग, राजकुमार कंसल, बॉबी शर्मा, सुभाष शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सुनहरा कोरी आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें