Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSerious Attack on Youth by Villagers Over Old Rivalry Investigation Launched

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, गंभीर

Shamli News - पुरानी रंजिश के चलते गांव के युवकों ने कार सवार परमवीर पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सहारनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भाई देवेंद्र ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 18 March 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, गंभीर

पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही आरोपी युवकों ने कार सवार युवक को रास्ते मे रोककर युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सहारनपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का उपचार चल रहा है। उधर युवक के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भनेड़ाउद्दा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र जयकरण सिंह ने थाने मे तहरीर दी थी कि पीड़ित देवेंद्र सिंह के भाई परमवीर सिंह पुत्र जयकरण सिंह अपनी गाड़ी से गत 14 मार्च को अपने घर भनेडा उद्दा आ रहा था। आरोप है कि तभी गाँव के ही आरोपी लोगो दिपांशू, हिमांशू, सीमांत, शिव कुमार, उदयसिंह ने भाई की गाड़ी को रास्ते मे रोक लिया। तथा

गाडी चला रहे परमवीर को गाड़ी से जबरन बाहर खीच लिया। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से तेज धारदार हथियारो व लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे परमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेन्टर रेफर कर

दिया गया था। परमवीर को सहारनपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी हालत नाजुक बनी थी। फिलहाल घायल का उपचार चल रहा है। घटना को लेकर उनके भाई देवेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें