Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSerious Accident Two Young Bikers Injured After Collision with Roadways Bus in Saharanpur

बाइक व रोडवेज बस की टककर से दो युवक घायल, रेफर

Shamli News - दिल्ली से सहारनपुर जा रहे दो युवकों की बाइक की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बस चालक मौके से फरार हो गया जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 Oct 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से बाइक पर सवार होकर सहारनपुर की और जाते समय रोडवेज बस से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दिल्ली के संगम विहार वजीराबाद थाना तिमारपुर निवासी सफीक पुत्र हनीफ व जमा मस्जिद निवासी फ़ईम पुत्र जमील दिल्ली से बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से सहारनपुर की और जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार थानाभवन की हिंड पुलिया के पास पहुंचे तो अचानक बाइक व पीछे से आ रही रोडवेज बस की टक्कर हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस की टक्कर के बाद पीछे आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लेकर थाने खड़ा कर दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें