ढाबा संचालकों को बैठक कर दिये सुरक्षा सम्बंधी निर्देश
Shamli News - ढाबा संचालकों को बैठक कर दिये सुरक्षा सम्बंधी निर्देशढाबा संचालकों को बैठक कर दिये सुरक्षा सम्बंधी निर्देशढाबा संचालकों को बैठक कर दिये सुरक्षा...
एक के बाद एक हुई कई घटनाओं के बाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी ढाबा संचालकों को थाने में बुलाकर उनकी मीटिंग ली और उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। दरअसल मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित झिंझाना थाना क्षेत्र के अलग-अलग ढाबो पर एक के बाद एक लूट व फायरिंग की घटनाएं हो गई थी। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने सभी ढाबो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा ढाबा स्वामियों को अपने यहां रखे गए नौकरों के आधार कार्ड आदि परिचय पत्र अपने पास रखने होंगे और उनको वेरीफाई भी करना होगा। निरीक्षक ने सलाह दी कि रात के समय अलग-अलग स्थानों पर सोए और दो आदमी जागते रहने चाहिए। किसी भी अपराधिक घटना का आभास होते ही तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर करीब 30 ढाबा संचालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।