Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSecondary School Association Requests Solutions to Principal Issues in District

प्रधानाचार्यो की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग

Shamli News - माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन देकर प्रधानाचार्यों की समस्याओं के समाधान की मांग की। छात्रवृत्ति, अपार आईडी और जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याएं अभी तक हल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्यों के सम्मुख आ रही समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की। शुक्रवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के सम्मुख छात्रवृत्ति, अपार आईडी तथा जन्म प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समस्याएं आ रही हैं। जिनके निराकरण के लिए एक प्रतिनिधि मंडल दो बार मिल चुका है लेकिन अभी तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। अंतिम बार 4 अक्तूबर 2024 को आश्वासन दिया था लेकिन कोई हल नहीं निकला। शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का जन्म पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड संख्या पोर्टल, पंजिका पर अंकित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त के सम्बन्ध में निवेदन है कि बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण कार्य प्रगति पर नहीं आ रहा है। इसलिए उक्त प्रक्रिया का सरलीकरण कराने किया जाये। प्रत्येक बच्चे की अपार आईडी बननी है जो आधार आधारित होगी। समस्या यह है कि बच्चे के आधार और विद्यालय अभिलेखों में अन्तर है। जब अभिभावक को आधार में संशोधन के लिए कहा जाता है तो कहते हैं कि आधार केन्द्र पर या तो भीड़ अधिक है अथवा बंद है। इसलिए आधार केन्द्र की व्यवस्था की जाये। ऑनलाइन सत्यापन के द्वारा ही आवेदन भरा जाता है फिर आवेदन के साथ सभी पत्राजात स्कैन कराकर पीडीएफ फाइल बनवाकर विभाग में जमा कराना आदि कार्य अतिरिक्त खर्च को बढाते हैं। इस अवसर पर रामपाल सिंह जांगड़ा, रिशीपाल, इन्द्रपाल सिंह, देवेन्द्र राणा, कुलदीप तोमर, सतीश सिंघल, श्रवण कुमार, कंवरपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें