पांच दिन बाद स्कूल खुले पर निपुण परीक्षा स्थगित
शामली में वायु प्रदूषण के कारण पांच दिन बंद रहे कक्षा 12 के सभी स्कूल सोमवार से फिर से खुल गए हैं। हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग की 25 से होने वाली निपुण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय वायु...
शामली। वायु प्रदूषण के मद्देनजर पांच दिन से बंद कक्षा 12 के सभी स्कूल सोमवार से खुल गए है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की 25 से होने वाली निपुण परीक्षा नहीं हो सकी है। विभाग ने उक्त परीक्षा वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए स्थगित कर दी है। एनसीआर दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलतें सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद 20 नवंबर से एनसीआर में शामिल शामली जनपद के भी कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद चल रहे थे। सोमवार से डीएम ने अरविंद कुमार चौहान ने के आदेश पर जिले सभी स्कूल सोमवार से खुल गए है। स्कूलों में बच्चों की चहल पहल नजर आई। उधर बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने वायु प्रदूषण की समस्या कोदेखते हुए एनसीआर शामिल जनपदों के परिषदीय विद्यालयों में 25 से होने वाली निपुण परीक्षा स्थगित कर दी है। बीएसए लता राठौर ने बताया कि महानिदेशक के 25 से 28 तक होने वाली निपुण परीक्षा स्थगित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। निपुण परीक्षा की अगली तिथि निदेशालय से ही जारी की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।