छुट्टियां खत्म सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
शामली में वायु प्रदूषण को देखते हुए 25 नवंबर से कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल खुलेंगे। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। इससे...
शामली। वायु प्रदूषण के मद्देनजर एनसीआर में शामिल शामली जनपद में कक्षा एक से 12 तक के बंद सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे। डीएम ने 25 नवंबर से सभी स्कूलों को निर्धारित समय से खोलने के निर्देश दिए है। एनसीआर दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलतें सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद 20 नवंबर से एनसीआर में शामिल शामली जनपद के भी कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित कर कर दिया गया था। तब से सभी स्कूल बंद थे। शनिवार की देर शाम डीएम ने अरविंद कुमार चौहान ने आदेश जारी किए कि शामली जनपद में वायु गुणवत्ता सुचांक में सुधार के को देखते हुए सोमवार से सभी स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि कि सोमवार से सभी स्कूल अपने नियमित समय से खोले जाऐगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।