Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSBI Distributes Handheld Devices to 15 BC Sakhi Under National Rural Livelihood Mission

सीडीओ ने 15 बीसी सखियों को प्रदान की हैंड हैल्ड डिवाईस

Shamli News - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बुधवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 15 बीसी सखी को एसबीआई बैंक द्वारा हैंड हेल्ड डिवाइस वितरित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 22 Aug 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बुधवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 15 बीसी सखी को एसबीआई बैंक द्वारा हैण्ड हैल्ड डिवाईस वितरित की गयी। सीडीओ ने बताया कि बीसी सखियों का मुख्य कार्य हैण्ड हैल्ड डिवाईस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकिग सुविधाए उपलब्ध कराया जाना हैं। वर्तमान में मिशन मुख्यालय, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में वर्तमान में पेटीएम के स्थान पर एसबीआई बैंक को बैंकिग पार्टनर नामित किया गया हैं। सीडीओ ने कहा कि समस्त बीसी सखियों को ग्राम स्तर पर बैंकिग सुविधाए उपलब्ध कराकर स्वयं की आजीविका बढाए और स्वयं की आजीविका बढाने के लिए स्वेच्छा से पूरी लगन एवं ईमानदारी से कार्य करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. हरेन्द्र, जिला मिशन प्रबन्धक पंकज कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक ममता देवी, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक अवनीश कुमार एवं फील्ड सुपरवाईजर विनित मलिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें