एसडीएम व सीओ ने श्रीरामलीला मेला स्थल का किया औचक निरीक्षण
नगर में श्रीरामलीला मंचन और मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम कैराना और सीओ ने सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। शनिवार से श्रीरामलीला का मंचन और मेले का आयोजन शुरू हुआ। अधिकारियों ने सुरक्षा...
नगर में श्रीरामलीला मंचन और मेला आयोजन को लेकर एसडीएम कैराना और सीओ ने कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए आयोजन समिति को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। इस दौरान श्रीरामलीला मंचन आयोजन समिति भी मौजूद रही। शनिवार से नगर के मौहल्ला शेखजादगान पंजाबी धर्मशाला व कैराना मार्ग स्थल मैदान में श्रीरामलीला मंचन और मेल महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। जिसके चलते शनिवार को एसडीएम कैराना स्वप्लिन यादव और सीओ अरमदीप मौर्य पुलिस बल के साथ मंचन और मेला आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के बदोंबस्त कर निरीक्षण करने के लिये पंहुचें जंहा पर श्रीरामलीला कमैटी मंडप पंचवटी के अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। दोनो अधिकारीयों ने मेला आयोजन स्थल का पैदल भ्रमण किया। श्रीरामलीला मंचन और मेला आयोजन को लेकर एसडीएम कैराना व सीओ ने आयोजन समिति को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार को पुलिस सुरक्षा को लेकर डूयूटी चार्ट बनाये जाने के आदेश दिए। दोनो अधिकारीयों ने मेला स्थल पर लगने वाले बडे झूला संचालकों को भी मानव सुरक्षा को लेकर कडे निर्देष दिए। श्रीरामलीला कमैटी ने भी दोनो अधिकारीयों के समक्ष मेला आयोजन और मंचन में सुरक्षा को लेकर सुझाए दिया। जिस पर एसडीएम कैराना व सीओ ने आयोजन को लेकर सुरक्षा के कडे बदोंबस्त करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।