Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSafe Delivery in Ambulance Woman Gives Birth in Thana Bhawan Area

एम्बुलेंस में हुई महिला की डिलेवरी

Shamli News - थानाभवन क्षेत्र के गांव बुनटा निवासी रुकया पत्नी शादाब की एम्बुलेंस में सुरक्षित डिलेवरी हुई। गर्भवती महिला को 102 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी थानाभवन लाया गया। रास्ते में गंभीर स्थिति को देखते हुए ईएमटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 13 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on

थानाभवन क्षेत्र के गांव बुनटा निवासी महिला की एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलेवरी हो गयी। शाम ग्राम मनट से 102 एम्बुलेंस पर गर्भवती महिला रुकया पत्नी शादाब की डिलिवरी के लिए सीएचसी थानाभवन पर कॉल आयी। जिस के पश्चात ड्राइवर अनुज कुमार व ईएमटी मुकेश कुमार एम्बुलेंस 1526 लेकर गांव में गर्भवती महिला को लेने पहुँच गए। सीएचसी थानाभवन आते समय रास्ते मे महिला को बहुत तेजी से दर्द होने लगा। तो ईएमटी ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए रास्ते मे ही एम्बुलेंस रुकवा ली और आशा शुक्रमा की सहायता से डिलेवरी एम्बुलेंस में ही करा दी। उसके पश्चात महिला व बच्चे को सीएचसी थानाभवन में भर्ती करा दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला व उसका बच्चा बिल्कुल ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें