Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRural Violence Against Electricity Bill Collector Investigation Launched

बकाया बिजली बिल वसूली पर गए जेई से मारपीट की

गांव तितारसी में बिजली बिल वसूली के दौरान जेई के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पर 45762 रुपये का बकाया था...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 7 Nov 2024 06:53 PM
share Share

बिजली बिल वसूली को लेकर गांव मे गए जेई के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई न मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाँच प्रारम्भ कर दी है। विद्युत उपकेंद्र तीतारसी अवर अभियंता अजित सिंह ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि उपखंड के गांव तितारसी में गुरुवार को बकाया वसूली संबंधी कार्य किया जा रहा था। जिसमें गांव निवासी आरोपी पर लगभग 45762 रूपये का भुगतान बकाया को लेकर ग्रामीण को बिल भुगतान के लिए कहा गया तो आरोपी ने जैई के साथ अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर दो लोगो ने जेई के साथ मारपीट की। थाने पहुंचे पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना भवन पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाँच प्रारम्भ कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें