Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRSS Celebrates Tulsi Day with Discipline and Procession in Town

तुलसी दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकला बाल पद संचलन

Shamli News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस मनाते हुए नगर में अनुशासन का परिचय दिया। बाल स्वयं सेवकों ने पद संचालन किया और श्रद्धालुओं ने तुलसी माता की पूजा की। नगर के विभिन्न मार्गों से होते...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के अवसर पर नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए आरएसएस का बाल पथ संचलन निकला गया। पद संचालन मे छोटे छोटे स्वम सेवकों ने भाग लिया। नगर में देहाती क्षेत्र में तुलसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने तुलसी माता की पूजा कर दीप अर्पित कर पूजा अर्चना की। तुलसी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयं सेवकों ने नगर में पद संचलन किया। नगर के सनातन धर्म सभा मंदिर प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों मौला रघुनंदन कानू गोयन मोहल्ला शहलाल मोहल्ला चौधन पट्टी मोहल्ला रेती राज्यों की मोरी, सिर के बार चौक सेनानी झंडा चौक आदि से बाल पथ संचलन निकाला गया। मुख्य मार्गो से होते हुए पद संचलन अपने प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुआ। पथ संचलन के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक किया। इस अवसर पर नगर खंड प्रचारक शशांक के द्वारा बौद्धिक किया गया। इस दौरान उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी वह उनके चार पुत्रों के द्वारा देश धर्म के लिए किए गए बलिदान के विषय में जानकारी दी गयी। तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा किए जा रहे देश व समाज के हित के कार्यों के विषय में जानकारी दी। नगर शारीरिक प्रमुख शिवम् गुप्ता, शहर नगर शारीरिक प्रमुख हर्षित गोयल, विद्यार्थी प्रमुख जतिन, व्यवस्था प्रमुख अभय, सेवा प्रमुख संजय राणा आदि बड़ी संख्या मे स्वयं सेवक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें