डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
Shamli News - शनिवार को वीवी इंटर कालेज में रोटरी क्लब शामली ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रोटरी अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में...
शनिवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में रोटरी क्लब शामली ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर और आसपास के सभी स्कूल स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, ओशो दीप पब्लिक स्कूल, चैतन्य टेक्नो पब्लिक स्कूल, मेपल्स पब्लिक स्कूल, और अन्य स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए रोटरी अध्यक्ष सीए आकाश गर्ग व गुरमुख सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारना होता है। इसके अंतर्गत, प्रोग्राम को दो हिस्सों में कराया गया। प्रथम 18 जनवरी को बीवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ और 19 जनवरी को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में होगा। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक खन्ना, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक जैन, सचिन श्याम, प्रॉजेक्ट चेयरमैन गुरमुख सिंह, विकास चौधरी, अजय गुप्ता, सुधाकर आर्य, आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।