Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRobbery in 6 shops by uprooting shutters near police checkpoint

पुलिस चौकी के पास शटर उखाडकर 6 दुकानों में चोरी

Shamli News - मेरठ-करनाल हाईवे पर गाडीवाला पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरो ने रात में खूब तांडव मचाया। उन्होंने एक ही रात में बाईक एजेंसी सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 1 March 2021 07:02 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ-करनाल हाईवे पर गाड़ीवाला पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरो ने रात में खूब तांडव मचाया। उन्होंने एक ही रात में बाईक एजेंसी सहित पांच दुकानो के शटर फाड़कर व दो खोखो सहित सात दुकानों से लाखो सामान व नगदी चोरी कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ करनाल हाईवे पर वसीम की गाडियो के स्पेयर पार्टस की दुकान है जिसका चोरों ने शटर उखाड़कर सामान व तीस हजार रुपये चोरी कर लिये। वसीम के बराबर मे ही गाड़ियों की रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री हासिम व जीशान की दुकान के भी शटर फाड़कर सामान चोरी कर लिया है। वही गाडी धुलाई का काम करने वाले अब्बास की दुकान का भी शटर फाड़ा गया है। कुछ ही दूरी पर बाईक एजेंसी का भी शटर फाड़ा गया है। वही पान व नाई की दुकान के भी दो खोखे भी निशाना बनाये गये है। एक साथ सात जगह चोरी होने से व्यापारियो मे हडंकप मच गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें