भारतीय किसान यूनियन ने भी जन उत्थानसेवा समिति को दिया समर्थन
Shamli News - झिंझाना-ऊन थाना भवन मार्ग का चौड़ीकरण और नव निर्माण कार्य पूरा न होने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। जन उत्थान सेवा समिति ने 2 सितंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को भारतीय किसान...
झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य पूरा न होने से क्षेत्र के लोगों मे रोष व्याप्त है इस संबंध में जन उत्थान सेवा समिति द्वारा 2 सितंबर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई थी शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भी जन उत्थान सेवा समिति के समर्थन में उतर गई तथा धरने प्रदर्शन में भाग लेने की घोषणा कर दी लेकिन पीडब्लूडी व ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है । झिंझाना से ऊन थाना भवन मार्ग का चौड़ीकरण व नव निर्माण कार्य करीब 3 वर्ष पूर्व टेंडर छोड़ा गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है ऊन से झिंझाना तक मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे हैं चौड़ी करण कार्य ठप पड़ा है क्षेत्र वासी लगातार शिकायत करते हैं शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कार्य प्रगति पर दर्शाकर इति श्री कर देते हैं जिससे क्षेत्र वासियों में रोष है गत मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा जन उत्थान सेवा समिति के बैनर तले सैकड़ो लोगों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव ने मार्ग के चौड़ीकरण व नवनिर्माण को पूरा करने की मांग की साथ ही चेतावनी दी थी की अगर कार्य मानक अनुसार पूरा नहीं किया गया तो 2 सितंबर से तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव सांगवान को सोपा गया था। लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह पिंडोरा ने भी 2 सितंबर को जन उत्थान सेवा समिति के होने वाले धरना प्रदर्शन में समर्थन देकर शामिल होने की घोषणा कर दी उन्होंने कहा कि वह इस कार्य में क्षेत्र के कार्य कर्ताओं के साथ भाग लेंगे तथा सड़क के निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।