Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsResidents of Mustafabad Suffer Due to Waterlogging and Filth in Kandhla Gram Panchayat

जलभराव और गंदगी के अंबार से व्यवस्था उपेक्षित

Shamli News - ग्राम पंचायत कांधला देहात के मजरा मुस्तफाबाद में जलभराव और गंदगी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। सफाई व्यवस्था की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 20 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

खण्ड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांधला देहात से जुडा मजरा मुस्तफाबाद जलभराव और गंदगी के लगे ढेर को लेकर मुसिबतों का दंश झेल रहा है। शिकायत के बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना नही जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष बना हुआ है। समूचे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन खण्ड विकास की ग्राम पंचायत कांधला देहात इससे अछूता है। ग्राम पंचायत के मजरा मुस्तफाबाद में सफाई व्यवस्था की ओर कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं। सफाई कर्मी प्रधान तथा उनके निर्धारित स्थानों तक ही सीमित हैं। इससें ग्राम पंचायत में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। बरसात होने पर पानी की निकासी न होने पर निचले क्षेत्र के घरों में पानी भर जाता है। मार्गो में दोनों और नालीया चौक होने से जलभराव हो रहा है। मार्गो पर गंदगी के अंबार लगे है। जिसमें ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया। गंदगी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं पर कोई जिम्मेदार अफसर या जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गलियों और नालीयों में ग्रामीण अपने स्तर पर सफाई कराते हैं जो सारा कूड़ा दोनों ओर स्थित नालियों में डाल देते हैं। इससे कूड़ा नालियों में सड़कर बुरी तरह दुर्गन्ध उत्पन्न कर रहा है। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को मुंह पर कपडा ढक कर जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत के चार स्थानों पर सबसे ज्यादा बदहाली का आलम देखने को मिला। मुस्तफाबाद फजलपुर मार्ग, नईबस्ती, सलेमपुर मार्ग, जन्नत कांलोनी में गंदगी तथा नियमित सफाई न होंने से गंदगी के ढेर लगे है। आसपास रहने वालों का बुरा हाल था। जिनके घर नीचे हैं उनके घरों में गंदा पानी भरता है। ग्रामीण कल्लू, जुल्फान, नरगिस, मेहंदी, इमरान का कहना है प्रधान से कई बार सफाई कराने को कहा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

इन्होने कहा-

ग्राम पंचायत कांधला देहात बहुत बडी ग्राम पंचायत है। जिसमें अटटा, हाजीपुर दुगडडा, सलेमपुर, कांधला देहात मजरा जुडा है। लगातार टीम के द्वारा सफाई व्यवस्था कार्य कराया जा रहा है। प्रतिदिन कूडें को डंपिग ग्राउंड में डलवाया जा रहा है।

कांधला देहात ग्राम प्रधान पति चमन सिददगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें