Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsResidents Demand Replacement of Deteriorating Electric Poles in Sheikhjajdgan Ward

मोहल्ला वासियों के लिए जर्जर पोल बन रहे हैं समस्या

Shamli News - कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर पांच के सभासद ने ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर जर्जर विद्युत पोलों को बदलवाने की मांग की है। मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर पांच के सभासद ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर वार्ड में जर्जर हो चुके विद्युत पोलों को बदलवाए जाने की मांग की है। वार्ड के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोहल्ले में जमकर प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अगर पोल नहीं बदले गए तो मोहल्ले के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर पांच में आधा दर्जन अधिक विद्युत पोल जर्जर हालत में हो चुके हैं। वार्ड पांच के सभासद यशु सैनी के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर जर्जर हो चुके विद्युत पोलों को बदलवाए जाने की मांग की जा चुकी है। आरोप है कि विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते हादसा होने की आशंका बनी हुई है। शुक्रवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही जर्जर विद्युत पोल नहीं बदले गए तो मोहल्ले के लोग विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं मामले में वार्ड पांच के सभासद यशु सैनी के द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र भेज कर जर्जर विद्युत पोलों को बदलवाए जाने की मांग की है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता शैलेश कुमार यादव का कहना है कि शासन को रिपोर्ट भेज रखी है जल्दी जर्जर विद्युत पोल बदलवाए जाएंगे।इस दौरान मिंटू कुमार, सुंदरपाल, संजय कुमार, महिपाल, सचिन, छोटू, सरदार, कल्लू,चरण,रजाराम सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें