Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRelief Family happy after getting rid of Corona thanks doctor

राहत: कोरोना से निजात मिलने पर परिवार खुश, बोले शुक्रिया डॉक्टर

कोरोना पॉजेटिव मिलने पर आगरा में चल रहा था कैराना के दम्पति का उपचार तब्लीगी जमात में 40 दिन के लिये गए थे पति-पत्नी कैराना। संवाददाता आगरा में 40 दिन की जमात पर गए दंपत्ति को कोरोना संक्रमण होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 19 April 2020 05:23 PM
share Share

आगरा में 40 दिन की जमात पर गए दंपत्ति को कोरोना संक्रमण होने के बाद आगरा में उपचार चल रहा था। वही 3 दिन पहले दंपत्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने पर परिवार में खुशी का माहौल है। युवक के पिता ने डॉक्टरों और सरकार का शुक्रिया किया।

कस्बे के मोहल्ला ऑल खुर्द निवासी हारून ने बताया कि उसका बेटा सरवर अपनी पत्नी के साथ 16 मार्च को आगरा में 40 दिन की जमात पर गया था। उसके बेटे के अलावा मोहल्ले के ही चार दंपत्ति भी जमात में गए थे। 1 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि उसका बेटा और पुत्रवधू के अलावा जमात में गये दो युवक और एक महिला भी संक्रमित पाए गए और पांचों को आगरा में कोविड-19 में भर्ती कराया गया है। उसके बेटे सरवर के एक 5 साल की बेटी और 2 साल का बेटा उनके पास ही हैं।

बेटे और पुत्रवधू को कोरोना बीमारी होने की सूचना पर उनका परिवार दहशत में आ गया था। लेकिन आगरा से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा उसके बेटे ने भी वीडियो कॉल करके उन्हें सांत्वना दी और बताया कि यहां पर उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उसके बेटे और पुत्रवधू सहित उनके मोहल्ले के 5 लोगों का आगरा में अच्छी तरह से उपचार किया गया। जिसके बाद 13 अप्रैल को सूचना मिली कि उसका बेटे सरवर और दो अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इसके बाद सभी पांचों की दोबारा रिपोर्ट कराई गई जिसमें 15 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली की सभी पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें