Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRamleela Festival 2023 Begins in Kairana with Flag Hoisting Ceremony

धूमधाम के साथ निकाला गया रामलीला महोत्सव का ध्वज

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 सितंबर से कैराना में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। झंडा पूजा के बाद, यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए देवी मंदिर तक गई। रामलीला कमेटी ने बताया कि विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 16 Sep 2024 03:46 PM
share Share

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी कैराना की ओर से गौशाला भवन में 27 सितंबर से रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके उपलक्ष्य में रामलीला आयोजन से पूर्व सोमवार को रामलीला महोत्सव का झंडा पूजा अर्चना के बाद गौशाला भवन से शुरू होकर नगर के मुख्य में मार्गों से होते हुए देवी मंदिर पर चढ़ाया गया। रामलीला झंडा यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। रामलीला कमेटी के सचिव आलोक गर्ग ने बताया कि 27 सितंबर को शिव बारात, 28 सितंबर को काल जुलूस व 3 अक्टूबर को श्री राम बारात और दशहरा उत्सव मनाया जायेगा। प्रतिदिन गौशाला भवन में श्री रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, राकेश गर्ग, अनिल कुमार कुंगरवाल, एडवोकेट शगुन मित्तल, डॉक्टर सुशील कुमार, सुनील कुमार टिल्लू, विक्की, पुनीत कुमार गोयल, राजेश नामदेव, सतीश, राकेश प्रजापति, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, विकास वर्मा, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल सोनू नेता, ऋषि पाल शेरवाल, विपुल कुमार जैन आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें