Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRamadan Begins on Sunday Excitement in the Muslim Community with Market Preparations

रमजान को लेकर खाने पीने के सामान की दुकाने सजी,पहला रोजा रविवार को

Shamli News - रमजान का महीना रविवार से शुरू हो रहा है, जबकि शनिवार को पहले रोजे की उम्मीद थी। सऊदी अरब में चांद न दिखने के कारण भारत में शनिवार को चांद दिखने की संभावना है। मस्जिदों में तैयारियां जोरों पर हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 28 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
रमजान को लेकर खाने पीने के सामान की दुकाने सजी,पहला रोजा रविवार को

अल्लाह की इबादत का महीना माहे रमजान रविवार से शुरू हो रहा है। हालाकि शनिवार को पहले रोजे होने का अनुमान लगाया जा रहा था परन्तु सऊदी अरब मे गुरूवार को रमजान का चांद नही दिखने से शुक्रवार को पहला रोजा नही होने के चलते शनिवार को हिन्दुस्तान मे शनिवार को चांद दिखने का अनुमान लगाया जा रहा है।पवित्र रमजान के महिने को लेकर लेकर मुस्लिम समुदाय मे खासा उत्साह नजर आ रहा है। मस्जिदो मे साफ सफाई ,बिजली पानी की व्यवस्था दुरस्त कर दी गई है तो वही कस्बे के बाजारो में खाने पीने की दुकानें सजनी शुरु हो गई हैं। फलो से लेकर सिवई, फेनी, रस्क, गोल पापे,सीरमाल, कचरी, पापड, खजूर आदि अनेक तरह की खाने पीने के सामान से दुकानों को सजाया गया है। मोती बाजार कटेहडा चौंक बाजार के दुकानदार राकेश मीठू ने बताया कि इन सामानों के रेट पिछले वर्ष की तुलना मे कोई खाास अंतर नही है, इस बार किसी सामान के दामों में वृद्धि नही हुई हैं। वहीं फलों की दुकानों पर अनेक प्रकार की खजूर व देशी से लेकर विदेशी फलों से दुकाने अटी पडी है। फल आढ़ती नदीम ने बताया कि पपीता, केला, खजूर, संतरा, अमरुद,अनार,चीकू, अंगूर, आदि सभी फलों के दामों में पिछले साल के मुकाबले कोई खास तेजी नही देखी जा रही है। फल आम आदमी की पहुच मे है। कुछ फल सेब, अनार खजूर महंगे जरूर है। बाजार मे रमजान मे इस्तेमाल किये जाने वाले प्रमुख खाद्य सामानो के रेट भी दुकानदारो से जाने जिसमें । फैनी 200 प्रति किलो, खजला 200 रू, सीरमाल 25 रूपये प्रति पीस, सवैया 80 रू , पापड 250 रू, खजूर, 200 से लेकर 300 रू, केला 70 रू, अंगूर 80 रू सेब 130, अनार 100 पपीता 40 रू, अमरूद 60 से 80 के भाव बिक रहा हैं जिसमें पिछले वर्ष की तुलना मे बहुत ज्यादा फर्क नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें