Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीRakesh Tikait Demands Cut in Delhi-Dehradun Economic Corridor Supports Economic Reservation

भाज्जु में कट नहीं तो काम नहीं होने देंगे : राकेश टिकैत

डीएम व एनएचआईए के अधिकारियों के साथ वार्ता में राकेश टिकैत ने भाज्जु में कट को जरुरी बताया कट को जरुरी बताया - एनएचआई के पीडी ने कट देने में जताई असम

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 24 Aug 2024 06:18 PM
share Share

दिल्ली देहारादून इकॉनोमिक कोरिडोर में भाज्जु में कट लगाने की मांग एक बार फिर से उठ गई है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाज्जु में कट की मांग को लेकर शनिवार को शामली कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम एवं एनएचआई के पीडी से वार्ता की। एनएचआई के पीडी नरेंद्र सिंह इस वार्ता के लिए शामली आए हुए थे। पीडी ने तकनीकी रूप से भी कट देने में असमर्थता प्रकट की लेकिन राकेश टिकैत ने साफ कर दिया कि भाज्जु में कट नहीं दिया निर्माण नहीं होने देंगे। इसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी। इसका हल अधिकारी आपस में निकाले। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस हाइवे पर भाज्जु में कट की मांग को नेशनल हाइवे ऑथरटी पहले नाम मंजूर कर चुकी है लेकिन भाकियू ने इस मांग को फिर से उठा दिया है। इसी को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन एवं हाइवे के अधिकारियों से वार्ता निर्धारित की गई। इसी को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं नेशनल हाइवे के पीडी नरेंद्र सिंह भी शामली पहुंचे। डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में वार्ता हुई। राकेश टिकैत के साथ विधायक प्रसन्न चौधरी कुछ किसान नेा भी शामिल थे। राकेश टिकैत ने कहा कि गांव भाज्जू में उक्त कट से 50 गांव व दो कस्बे जुडेगे। वह पूरा एक क्षेत्र है। अगर कट नही होगा तो उक्त क्षेत्र का विकास भी नही होगा। यह कट जरूरी है। वहां के लोग मानने वाले नही है। यह क्षेत्र पूरे देश में किसानों की लडाई लडने का काम करता है। यह कैंसे संभव होगा कि वह अपनी ही लडाई नही लड पाये। पीडी नरेंद्र सिंह ने कहा 6 किलोमीटर पर कट नहीं दिया जा सकता। यह नियम भी है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि लेकिन बुंदेलखंड एक्प्रेसवे पर इससे भी कम दूरी पर कट दिए गए है। इसका समाधान जिला प्रशासन हो निकालना होगा। यहां उतार चढाव कैसे निकालना है यह जिला प्रशासन और एनएचआईए का काम है। उन्होंने चेतावनी दी कि कट तो काम नहीं चलने दिया जायेगा। इस अवसर पर विधायक प्रसन्न चौधरी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, गौरव टिकैत, कपिल खाटियान, नवीन राठी, योगेश शर्मा, आशीष चौधरी, भूरा प्रधान, मोहित शर्मा, बोबी प्रधान, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने किया आर्थिक आधार पर आरक्षण का समर्थन

शामली। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रत्रकारों से बातचीत में कोलकाता में घटित घटना को लेकर कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए फास्ट्रेक कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई हो और उस पर तुरंत परिणाम आये। वहीं आरक्षण पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आरक्षण सभी का अधिकार है। एक ब्राहमण समाज का व्यक्ति भी गरीब है, लेकिन उसका कोई लाभ नही मिल रहा। आरक्षण आर्थिक आधार पर ही दिया जाना चाहिए। अब यह ठाकुर और ब्राहमण कहा जायेगे गरीब तो यह भी है। गाजियाबाद के विधायक नंद किशोर गुर्जर के राकेश टिकैत पर एनएसए लगाए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि वह सरकार के आदमी है कुछ भी कह सकते है लेकिन उन्होंने कोई विवादित बयान नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख