Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRain Provides Relief from Heat and Boosts Wheat Crop Yield

बारिश ने मौसम किया सुहाना

Shamli News - कुछ दिनों की गर्मी के बाद शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम में राहत आई। हल्की बारिश और ठंडी हवा ने नागरिकों को गर्मी से राहत दी और किसानों की फसलों को भी लाभ हुआ। गेहूं और गन्ने की फसल को बारिश से मजबूती...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 1 March 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बारिश ने मौसम किया सुहाना

कुछ दिनों की थोड़ा धूप की गर्मी में बारिश का हर किसी को इंतजार था। हलकी तपिश के चलते गर्मी बढ़ गई थी। जिसके चलते लोग परेशान थे। शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बन गया। रह-रहकर हल्की बारिश की फुहार व आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही पुरवा हवा चलने से वातावरण से गर्मी से राहत मिली तो गेहूं की फसल को बड़ा लाभ हुआ वही गन्ने को भी बारिश से लाभ मिला। बारिश के चलते जहां कुछ दिनों से बनी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली वही किसानों को भी बारिश का बहुत लाभ मिल रहा है। जहां गन्ने व सरसो की फसल लगाने वाले किसानों को बारिश से लाभ हुआ वही गेहूं के लिए यह बारिश बहुत लाभदायक साबित होगी। शुक्रवार सुबह हुई समान्य बारिश हुई जिससे शुक्रवार दिन का तापमान एक दिन पहले की तुलना में लगभग 32 से करीब 9 डिग्री लुढ़ककर 22 से 23 डिग्री पर पहुंच गया। शाम के तापमान से करीब साढ़े 12 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान में भी करीब 14 डिग्री की कमी आई। यह सब शुक्रवार की अलसुबह लगभग 3.30 बजे से हुई बारिश का परिणाम था। मौसम की एसी करवट ने गेहूं को खासा लाभ पहुंचाया है। बताया जा रहा है मौसम से पहले ही मौसम में गर्माहट हो जाने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा था।

किसान रवि सैनी ने बताया कि गर्माहट बढ़ने के कारण गेहूं की बाली कमजोर पड़ गई थी जिससे गेहूं की पैदावार बहुत कम होती। परंतु बारिश हो जाने से मौसम में हल्की ठंड महसूस दे रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब गेहूं की फसल में मजबूती आएगी। किसान विनोद सैनी ने बताया कि बारिश के चलते हुई हल्की ठंड से गेहूं की पैदावार अच्छी होगी जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें