प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को स्टेशनरी, बैंग देकर किया सम्मानित
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 25 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में और...
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनपद शामली के सभी विकास क्षेत्रों से चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल में प्रतिभाग किया जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित 15-15 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक समिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, जीआईसी पावटी के प्रिंसिपल अमित मलिक एवं जीआईसी लिलौन की प्रिंसिपल पूजा रहीं। क्विज कंपटीशन में शामली विकास क्षेत्र से उच्च प्राथमिक विद्यालय बलवा से दीपक कुमार ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरमंजपुर कांधला से वंशिका ने द्वितीय स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिम्भालका से गुलाब सिंह ने तृतीय स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर से अक्षय कुमार ने चतुर्थ स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा से शानू ने टॉप पांचवा स्थान प्राप्त किया। क्विज कंपटीशन के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया। जबकि मॉडल प्रदर्शनी में टॉप फाइव स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में कैराना विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीपुर से मोनू, उच्च प्राथमिक विद्यालय जंधेडी से सागर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर जलालाबाद ऊन से अर्जुन, उच्च प्राथमिक विद्यालय बुच्खेचाखेड़ी से शिवानी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर शामली से वंश को विज्ञान किट पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। वहीं क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैग एवं स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर राहुल कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी, सविता डबराल, सुशील शर्मा, विकास कुमार, नरेंद्र सिंह, राहुल धामा, प्रताप, भोला, अमित, पंकज, अजय, अनुज, इकबाल, विनोद, परमेंद्र, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।