Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPublic Interaction Program MP Ikra Hasan Addresses Local Issues in Thana Bhawan

सांसद ने जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनी समस्याए

सोमवार को नगर पंचायत थाना भवन में सांसद इकरा हसन का जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान, उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों से बात की। सांसद ने क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 23 Sep 2024 11:49 PM
share Share

सोमवार को नगर पंचायत थाना भवन सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची सांसद इकरा हसन का कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। थाना भवन नगर पंचायत सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद इकरा हसन का जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची सांसद इकरा हसन का सपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद इकरा हसन ने नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान को कहा। थाना भवन नगर में पहली बार जन समस्या सुनने पहुंची सांसद इकरा हसन को अपने बीच देख लोग उनके स्वागत को उमड़ पड़े। इस दौरान बहुत से नेताओं ने बुके भेंट कर सांसद का स्वागत किया। सपा नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि 2018 के विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र से चुनाव जीत कर भेजा गया था जबकि जिले की अन्य दो सीट हार गए थे। लोकसभा चुनाव में भी इकरा हसन को भारी मतों से जिताकर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य जनप्रतिनिधि सभा के नहीं है जिसके कारण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने सांसद इकरा हसन से क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में अधिक धनराशि दिए जाने की मांग की। 12 वर्ष पूर्व सपा शासन में बनी आईटीआई आज धूल फांक रही है। यहां से खिड़की दरवाजे तो चोरी हुए हैं आईटीआई के लिए मिले 11 अध्यापक आज लिसाढ़ आईटीआई में काम कर रहे हैं यहां के छात्र भी वही पढ़ाई कर रहे हैं। टाटा मोटर्स के द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण पूर्ण प्रोजेक्ट थाना भवन की जगह लिसाढ़ आईटी आई को मिल गया है। कार्यक्रम के पश्चात सांसद थाना भवन क्षेत्र के पास में स्थित लतीफगढ़ आईटीआई पर निरिक्षण को पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 वर्षो से आईटीआई की बिल्डिंग धूल फाक रही है। आईटीआई के लिए वह संसद में आवाज उठाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें