स्वर्णकार समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आतंकी हमले का विरोध जताया
Shamli News - शामली स्वर्णकार समाज और सर्राफा एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए कायराना हमले के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से न्याय की मांग की। हिंदू संगठनों...

पहलगाम में हुए कायराना हमले के विरोध में शामली स्वर्णकार समाज व सर्राफा एसोसिएशन ने पूर्ण रूप अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को शामली जिले के सभी स्वर्णकार समाज व सर्राफा एसोसिएशन के लोगों ने पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अपने-अपने पर प्रतिष्ठान बंद कर व शहीदों के लिए मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने सरकार से वहां शहीद हुए सभी लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने और दोषियों पर सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई। सरकार से अपील की कि सरकार कुछ ऐसी कर्रवाई करे जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसा कायराना हमला करने की कोशिश भी न करे। इस अवसर पर अमरीश वर्मा, कंवरपाल वर्मा, पवन जिंदल, सुखवीर वर्मा, जीत वर्मा, राजेश, गोपाल वर्मा, मोंटी वर्मा, शिवपाल वर्मा, शुभम वर्मा, सुनील वर्मा , आयुष जैन, आशु, अशोक वर्मा, नवनीत मित्तल, प्रथम सोनी, विकाश जिंदल, अंकित गोयल, विक्की सिंह, देवेंद्र खिप्पल, आशीष वर्मा, रितेश वर्मा, उमेश वर्मा, सतीश मराठा, संदीप मराठा आदि उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने शहर के शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। उन्होने जमकर हंगामा करते हुए पाकिस्तान का झंडा दहन किया और पुतले में आग लगाई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर मनोज, सुरेश, दिनेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।