कैराना में पलायन का पोस्टर लगाकर धरने पर बैठे दलित समाज के लोग
कैराना में दलित महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस की कार्रवाई न होने पर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर को कुछ लोगों ने नितिन कुमार पर हमला किया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। धरने पर बैठे...
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई नही करने पर दलित महिलाओं सहित दर्जनों लोग धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर उनके द्वारा एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा गया कि कैराना में फिर से पलायन होगा, यह सभी मकान बिकाऊ है। सोमवार अपराहन करीब 3 बजे मोहल्ला शिवपुरी खटिकान बस्ती में गली के बाहर दलित समाज की महिलाएं व पुरूष धरने पर बैठ गये। धरना स्थल पर उनके द्वारा एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा गया कि कैराना में फिर से पलायन होगा, यह सभी मकान बिकाऊ है। धरने पर बैठे नितिन कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम लगभग सात बजे वह गली के सामने डेंटल क्लीनिक के बाहर कुर्सी पर बैठा था। तभी फरमान निवासी मोहल्ला खैलकलां, सुहैल निवासी मोहल्ला कलालान, शाद व कफील निवासीगण मोहल्ला अफगानान ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट करते हुए घायल किया। साथ ही, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। तभी बीच बचाव में आए डॉ. भानु प्रताप पर भी हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी मौके पर अपनी एक बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है, जिस कारण वह परेशान हैं और धरने पर बैठना पड़ा है। इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को सूचना भी दी गई है। उन्होंने कहा है कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो दर्जनों परिवार पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
कोट-पीड़ित पक्ष ने जैसी तहरीर दी उन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अगर किसी को चोट जायदा है तो मुकदमे में धारा बढ़ाकर कार्यवाही की जाएगी। सीओ श्याम सिंह कैराना।
-----
2016 में भाजपा के दिग्गज नेता स्व सांसद हुकुम सिंह ने कैराना से 346 परिवारों के पलायन की सूची जारी करके देश में भूचाल ला दिया था। दरसल बदमाशों द्वारा व्यापारियों की रंगदारी नही देने पर हत्याओं के बाद काफी लोग यहा से छोड कर दुसरे शहरों में जाकर रहने लगे थे। भाजपा सरकार आने के बाद कुछ परिवार वापस आ गये तो कुछ दुसरे शहरों में ही बस गये। वही सोमवार को दलित परिवारों द्वारा धरने पर बैठने व पलायन का बैनर लगाने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।
------
संरश्रित पशु कटान के मामले में वांछित गिरफ्तार
कैराना। 6 अक्टबूर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर सुनहटी के जंगल में संरश्रित पशु का कटान पकडा था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे आरोपी साजिद उर्फ बटार निवासी इस्सोपुर खुरगान को गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।