निर्दोषों के उत्पीडन का आरोप लगा एसपी कार्यालय पर दिया धरना
थानाभवन में 7 महीने पहले हुई युवक मनीष जाटव की हत्या के मामले में, पुलिस निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है। परिजनों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। आरोप है कि मृतक का शव जिस खेत में मिला, वहां के परिजनों...
थानाभवन मे 7 माह पूर्व युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा निर्दोषों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में दर्जनों लोगो ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। आरोप है कि युवक का शव जिस ग्रामीण के खेत में मिला था उसी के परिजनों को हत्या का दोषी बताते हुए पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। करीब सात माह पूर्व थानाभवन निवासी मनीष जाटव गत 3 फरवरी को लापता हो गया था। जिसका शव 6 फरवरी को रामनिवास सैनी के खेत में दबा मिला। सूचना पाकर अन्य परिजन व थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि मनीष जाटव की हत्या कर शव को छिपाया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोप है कि थानाभवन पुलिस ने जिस खेत से युवक का शव बरामद किया था। अब पुलिस उन्हें ही हत्या का आरोपी बताते हुए उत्पीड़न करने में लगी है। शव को सबसे पहले देखने वाले 14 वर्षीय किशोर व महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी के कार्यालय पहुंचकर धारना प्रदर्शन किया। एएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा पीड़ितो को वार्ता के लिए बुलाया गया और पूरी बात सुनकर निसपक्ष जांच किए जाने का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद पीड़ित धरना समाप्त कर वापस लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।