31 अक्टूबर तक दिया सड़क निर्माण कार्य करने का आश्वासन
Shamli News - झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर 22 दिन से धरना जारी रहा। धरने के दौरान पांच कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने 31 अक्टूबर तक निर्माण का आश्वासन दिया। अंत में...
झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना 22 वे दिन भी जारी रहा। 22वें दिन पांच कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे। दोपहर के समय भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्मल व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी धरने पर पहुंचे उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह की ओर से 31 अक्टूबर तक सड़क के निर्माण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जन उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष ने 2 नवंबर तक धरना स्थगित करने की घोषणा कर दी। झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग का टेंडर 3 वर्ष पहले छोड़ा गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया सड़क में गहरे- गहरे गड्ढे होने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है न तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई न हीं सड़क का निर्माण हो पाया ।जन उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता 22 दिन से तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं 22वे दिन धरने पर पांच लोग भाकियू के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह नदीम, सुरेंद्र , सत्यवान,तिलकराम भूख हड़ताल पर बैठे। दोपहर के समय भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, रवि गोयल, निविश कुमार लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गगन सिंह, एक्शईएन राजकुमार जेई दीपेश तोमर, संजय, अनुराग तिवारी, सोमांशू, मोहन के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है मानक के अनुसार सड़क का निर्माण किया जाएगा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह की वीडियो कॉल से धरने पर बैठे लोगों को संबोधित कराया तथा 31 अक्टूबर तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि सड़क मानक के अनुसार बनाई जाएगी। ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जायज मांग है जो अब पूरी हो जाएगी। । जन उत्थान सेवा समिति के संरक्षक भास्कर चौधरी ने धरने में सहयोग करने के लिए सभी संगठनों एवं क्षेत्र वासियों का धन्यवाद किया तथा मीडिया कर्मियों को पटका भेटकर सम्मानित किया समिति के अध्यक्ष सुखपाल शर्मा लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह, जिला अध्यक्ष तेजिंद्र निर्वाल व विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित करने की घोषणा की। बाद में समिति के पदाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अध्यक्ष व अधिकारियों को सोपा जिसमें ऊन बाईपास से चीनी मिल तक के मार्ग के चौडी करण तथा ऊन बायपास मार्ग से बस स्टैंड तक 600 मी मार्ग के चोडी करण की मांग की गई है। धरने की अध्यक्षता यादराम आर्य तथा संचालन समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव ने किया।धरना प्रदर्शन में झिंझाना के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार,रामफल ,बृजेशवशिष्ठ, तेजपाल गुर्जर, सुभाष चौधरी, सतवीर शर्मा, नसीम, मोटा , उग्र सिंह चौहान, अरविंद खोडसमा,रविंद्र राणा,वीरेंद्र मुखिया,नीरज पहलवान,नीटू, धर्मपाल, बिंदु, राजवीर कश्यप, जग रोशन, रामकुमार, बबलू , मा ईश्वर सिंह,सत्यवान रामपाल, मांगेराम, राज सिंह आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर जन उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता 22 दिन से सड़क निर्माण कार्य करने की मांग को लेकर धरना स्थल पर बैठे हुए थे सोमवार के दिन जब धरना स्थगित किया गया तो सभी राजनीतिक दल व अधिकारी मौजूद रहे लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया जिस पर जन उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।